गुरुवार, 11 जनवरी 2024

ये जो आज की मिडिया की कमाई है उसका ही कमाल है Driver rools सहमति से लागू होना


 मिडिया का खेल देखो एक डीएम को हटाया और देश मे खवर चला दी क़ानून हटा दिया. जिसके कारण सभी ड्राइवर अपने अपने काम पर चले गए और क़ानून यतास्थित रहा.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02z3b4LqESRs9748byL1zSQL21Bak9gJ21EXWRv2ZFQmAGCECxZmJuc9h8R8bUdo1al&id=100042784159093&mibextid=Nif5oz

यही नही देश को बर्बादी के लिए विकास बनाने मे ये ही न्यूज वाले दिन रात महनत कर रहे है.

और जनता को यही लगता है की लोग परेशान सिर्फ हमारे क्षेत्र के है बाकी जगह सव ठीक है.

क्योंकि न्यूज भी यही दिखाते है. और लोग जो देख रहे है उस पर विश्वास भी कर लेते है. यही नही कुछ ऐसे भी लोग है जो भीड़ एकत्रित कर इनकी ख़वर को ही साक्षी मानते है.

ये वो लोग है जो बुद्धिहीन व सम्पूर्ण रूप से मुर्ख हो चुके है

क्योंकि उनको भी लगता है कि एक असमाजिक प्रवृति का इंसान जो फैसले ले रहा है वो ही सही है. अगर वो नही होता तो भगवान को कोई नही बचा पाता. हिन्दू विलुप्त हो गए होते और लोग जंगलो मे रहने को मजबूर हो गए होते. ये मूर्खो को बहम है और मिडिया की ये आज की सोच है.https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1745674733675512056?t=ChEISqEBCIsENuDOkzDniA&s=19

जबकि मेरी नजर मे सव इसके विपरीत है

भगवान ने ही दुनियां बनाई है भगवान को कोई बचाए ये सिर्फ कोरा झूठ व धर्म के नाम पर मजाक है.

और देश के लुटेरों को विदेश भगाने से पहले भी देश धनवान था. लोग बड़े बड़े घरो मे रह रहे थे. जो गिराए जा रहे है.

लोग अपनी फसलों मे लगाने के लिए खाद बीज दबाई खरीद पा रहे थे 

सवारी चलाने के लिए आज से आधे दाम मे तेल खरीद पा रहे थे.

गरीव आज से तिहाई दाम मे गैस सिलेंडर ले पा रहे थे

और तो और रिश्वत भी अव दस गुना महंगी हो गईं है

जिससे इन दलालों की इनकम भी बढ़ गईं है

और चंदा भी आज कल देश के कर्ज कई गुना बढ़ गया है

जो शिक्षा व गरीवो के लिए सायद शून्य है

     ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️निर्वेश क्रांतिकारी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश मे 46000 करोड़ टैक्स गायव

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बताया है कि प्रयाग महाकुंभ के 45 दिनों में 3 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। लेकिन फरवरी में उत्तर प...