मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

Sambhal : बेटी के साथ हुई छेड़खानी में तत्काल कार्रवाई न होने व पुलिस द्वारा फैसला का दवाव बनाने पर पिता ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत


Sambhal : बेटी के साथ हुई छेड़खानी में तत्काल कार्रवाई न होने पर पिता ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत


 संभल Published by: निर्वेश क्रांतिकारी 

उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना संभल जिले के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम पांच बजे करीब हुई है।

Sambhal : Due to no immediate action in molestation with daughter, father consumed poison, died
death demo - फोटो 

    • #रामराज्य 

    विस्तार

    चंदौसी (संभल) में बेटी के साथ हुई छेड़खानी की घटना से आहत पिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना संभल जिले के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम पांच बजे करीब हुई है। पुलिस ने 55 वर्षीय मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर युवती से छेड़खानी के मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 


    वहीं युवती के भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ आरोपी की पत्नी ने भी छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस मंगलवार की सुबह से शाम तक फैसला करने का दवाब बनाती रही। डराने और धमकाने के साथ ही पीड़ित युवती और उसकी मां को भी थाने में बैठाए रखा। इसी बात से आहत होकर व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन थाने से बाहर निकल कर किया। मृतक की पत्नी ने बताया कि सोमवार की शाम वह खेत पर गेहूं की कटाई करने के लिए गई थीं। 


    पति व परिवार के अन्य लोग रामपुर जिले में बेटी का रिश्ता तय करने के लिए गए हुए थे। घर पर 18 वर्षीय बेटी और बेटे की पत्नी थे। शाम के समय बेटी घर से कुछ दूरी पर बनी पशुशाला में भैंस का दूध निकालने के लिए जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने छेड़खानी की। पीड़िता ने बताया कि जब वह खेत से लौटीं तो बेटी ने घटना की जानकारी दी। रिश्ता तय कर लौटे पति व परिवार के लोगों को भी इसकी जानकारी दी। रात के समय थाने नहीं गए लेकिन यूपी112 पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची यूपी112 पुलिस ने थाने में तहरीर देने के लिए कहा। रात के समय थाने गए नहीं थे। 

    मंगलवार की सुबह जब थाने पहुंचे तो पुलिस समझौते का दवाब बनाने लगी। पीड़िता का आरोप है कि जब कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने बेटी को जेल भेजने की धमकी देते हुए बैठा लिया। सुबह से शाम तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसकी जानकारी जब पति को हुई तो वह आहत हो गए और उन्होंने थाने के सामने से ही किसी दुकान से सल्फास की गालियां खरीदकर सेवन कर लिया। जिससे उपचार के दौरान चंदौसी के निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. श्रीशचंद्र, सीओ चंदौसी दीपक तिवारी भी पहुंच गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    दोनों पक्षों में विवाद की सूचना पर यूपी112 पुलिस पहुंची थी। मंगलवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खि लाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिस व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दी है। वह नशे की हालत में था। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। उसकी जांच कराई जाएगी।
    - डा. श्रीशचंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, संभल।

    1 टिप्पणी:

    उत्तर प्रदेश मे 46000 करोड़ टैक्स गायव

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बताया है कि प्रयाग महाकुंभ के 45 दिनों में 3 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। लेकिन फरवरी में उत्तर प...